मुजफ्फरनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रस्तावित आरक्षण को लेकर बुधवार को डीपीआरओ कार्यालय में 18 आपत्तियां डाक से आयी है। इन आपत्तियों में सब से अधिक आपत्ति खतौली विकास खंड के गांव दाहोड की है। इस गांव से करीब 15 आपत्तियां डाक से आयी है। नये सिरे से प्रस्तावित आरक्षण को लेकर आयी आपत्तियों का डीपीआरओ विभाग द्वारा एकत्रीकरण किया जा रहा है।
पंचायत चुनाव के नये सिरे से हुए आरक्षण पर सबसे अधिक आपत्तियां आयी है। सभी विकासखंड और कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम, डीपीआरओ विभाग समेत 656 आपत्तियां आयी है। 23 मार्च को आपत्तियां दर्ज कराने का अंतिम दिन था। इसके बावजूद भी बुधवार को डीपीआरओ विभाग में 18 आपत्तियां डाक के माध्यम से आयी है। यह 18 आपत्तियां सुबह डीपीआरओ कार्यालय में पहुंची है। कार्यालय में आपत्तियों का एकत्रीकरण का कार्य चल रहा है। डाक से आयी आपत्तियों में से सबसे अधिक आपत्तियां गांव दाहोड के आरक्षण पर आयी है। पूर्व में यह गांव एससी के लिए आरक्षित था। फिर दोबारा से हुए आरक्षण के बाद यह गांव पिछडा वर्ग में आयी है। नये सिरे से हुए आरक्षण पर सबसे अधिक आपत्तियां गांव रामपुर से आयी है। डाक से आयी आपत्तियों को मिलाकर अब 674 आपत्तियां हो चुकी है। समिति द्वारा इन आपत्तियों का एकत्रीकरण का कार्य चल रहा है, वहीं इन आपत्तियों का निस्तारण भी 26 मार्च से पूर्व कर लिया जाएगा। 26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।