मुज़फ्फरनगर। जनपद में प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन को लेकर नगरपालिका की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और दुकानदारों से जुर्माना वसूला
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगत सिंह रोड पर शासन द्वारा प्रतिबंधित की गई प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ नगरपालिका की टीम ने जोरशोर से अभियान चलाया। छापामारी में पॉलिथीन जब्त कर संबंधित दुकानदारों से भारी जुर्माना वसूला गया।
वहीं, छापामारी अभियान के चलते दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदारों ने तो टीम के आने की भनक लगते ही अपनी दुकानों पर रखी पॉलिथीन को गायब कर दिया। जिससे वह प्रशासन की जुर्माना वसूल कार्रवाई से बच गए।