
नई दिल्ली। देश की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को कीमत में बढ़ोतरी करके झटका दे दिया है। अगर आप अपने लिए हीरों की एक नई मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब अपने बजट को बढ़ाना होगा ।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछली बार सितंबर में 1000 हजार रुपये एक्स शोरूम की कीमत में बढ़ोतरी की थी।कंपनी 1 दिसंबर से अपने मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।
नियमित रूप से बढ़ोतरी दो पहिया वाहनों के एंट्री लेवल पर एक उच्च दबाव बना रही है, क्योकि अब ग्राहक वोहनों की बढ़ती कीमतों के कारण उसे खरीदने में थोड़े दूर रहते हैं। जबकि टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल के दिनों में ही अक्टूबर में कीमतों की बढ़ोतरी की थी। वहीं बजाज ऑटो ने जुलाई से कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है क्योकि वाहन निर्माता कंपनी घरेलू बाजार में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना चाह रहा है।
वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने भारतीय बाजार में कीमत में बढ़ोतरी का कारण इनपुट कोस्ट के बढ़ने के कारण को बताया है। मोटा -मोटा समझें तो कंपनी ने ये कदम महंगाई के बढ़ने के कारण कीमत में बढ़ोतरी की है। आपको बता दे कंपनी ने कहा है कि मॉडल और बाजार के आधार पर कीमतों में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यानी अब आपको अपने बजट में 1500 रुपये अधिक बढ़ाने होगे हीरो के मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने के लिए।
धमाकेदार ख़बरें
