मुजफ्फरनगर। जर्जर हो चुके हाईटेंशन लाइन का तार टूट जाने से हड़कंप मच गया। बारिश के दौरान तार के टूट जाने से करंट चारों ओर फैल गया तथा ग्रामीणों के विद्युत उपकरण जल गए। विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने घंटों हंगामा काटा तथा जर्जर लाइनों को बदलने की मांग की।

भोपा में बीते गुरुवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बस स्टैंड के पास नई बस्ती में जर्जर हाईटेंशन का तार टूट कर गिर गया। तार टूटने पर लो टेंशन की लाइन पर गिर जाने से ग्रामीणों के विद्युत उपकरण जल गए। तेज करंट के कारण चार्जर, बोर्ड, बैटरी फट गए व स्टेबलाइजर भी जल गए। ग्रामीणों ने बताया कि रेफ्रिजरेटर में वाशिंग मशीन भी खराब हो गई। ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं अवर अभियंता ने हाईटेंशन लाईन को घनी आबादी के बीच से हटाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। ग्रामीणों ने जर्जर विद्युत लाइन को घनी आबादी से हटाने की मांग की है।