मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते जंगलों में हाईटेंशन लाईन अनेक स्थानों जर्जर हालत में होकर झूल रही है। जिससे लगातार घटनाएं घट रही हैं। शनिवार को जर्जर लाईन के टूटकर गिर जाने से किसान की गन्ने की फसल जल गई। जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त हो गया। भारी संख्या में किसान जंगल में इकट्ठा हो गये तथा विद्युत विभाग की लापरवाही पर रोष प्रकट करते हुए लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीडित किसान ने प्रशासन से फसल के मुआवजे की गुहार लगाई है।

कस्बा भोकरहेडी निवासी किसान राहुल पुत्र विरेन्द्र के खेत मजलिसपुर तौफीर मार्ग पर स्थित हैं। खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाईन होकर गुजर रही है। जो जर्जर हालत में हैं। किसान राहुल ने बताया कि जर्जर लाईन की शिकायत वह अनेक बार कस्बा स्थित उपकेन्द्र पर कर चुका है। किन्तु कोई सुनवाई नहीं होती है। शुक्रवार की शाम हाईटेंशन लाईन व उसका खम्भा टूटकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी गन्ने की चार बीघा फसल जल गई तथा दूर तक करंट फैल गया, जिससे जंगली जानवरों को नुकसान हुआ है। किसान की फसल में लगी आग को लेकर किसान उधर दौडे तथा किसी प्रकार आग को बुझाया। किसान मनोज, अमित उर्फ मोनी, प्रवेन्द्र धामा, अमरीश, कंवरसिंह, देवेन्द्र कश्यप आदि ने प्रशासन से जली हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है।