लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक सीएम योगी से मिलने की जिद पर अड़ गया और पेड़ पर चढ़कर खुदकुशी की धमकी देने लगा. घटना से थाने की दूरी महज 50 मीटर की थी, जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर का रहने वाला कल्लू नाम का युवक जिसने गुलाबी रंग का कुर्ता-पायजामा और सिर पर गमछा बांध रखा था, वो सुबह करीब 8 बजे गौतमपल्ली थाने के पास पेड़ पर चढ़ गया और ऊपर से पर्चे फेंककर सीएम योगी से मिलवाने की जिद करने लगा.

युवक का ये हाईवोल्टेज ड्रामा करीब 2 घंटे तक चला. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सीएम योगी से मिलवाने का आश्वासन देकर नीचे उतारा और हिरासत में ले लिया. युवक ने जो पर्चा लिखकर नीचे फेंका उसमें लिखा था, कि वो सीएम योगी के दर्शन करने आया है. सीएम योगी उससे 10 मिनट के लिए जब तक मिल नहीं लेते, तब तक वो भूखा रहकर भोलेनाथ का जाप करेगा, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लेकिन अगर पुलिस ने ऊपर आने की कोशिश की तो वो फांसी के फंदे से लटक जाएगा.