मुजफ्फरनगर। एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने पानीपत-खटीमा हाईवे का भ्रमण किया। कार्य की प्रगति देखी। कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने धौलरा से पौधरोपण की शुरूआत की। मुजफ्फरनगर से शामली के बीच 26 हजार पौधे लगेंगे।
एनएचएआई बागपत के परियोजना निदेशक संजय मिश्रा रविवार को अपनी टीम के साथ हाईवे के निरीक्षण पर पहुंचे। शामली में बाईपास पर पौधरोपण करने के बाद जिले में वह धौलरा बस स्टैंड पर पहुंचे और पौधरोपण किया। जिले की सीमा में करीब एक हजार पौधे लगाए गए हैं। हाईवे के डिवाइडर पर मध्यम ऊंचाई के 22 हजार और दोनों साइड में करीब चार हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हाईवे का निर्माण कर रही जीआर इंफ्रा के परियोजना प्रबंधक गिरिजेश त्रिपाठी ने बताया कि पौधरोपण के बाद निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बघरा और मुजफ्फरनगर बाईपास के निर्माण की प्रगति देखी और निर्देश दिए कि तय समय में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कार्य किया जाए।
परियोजना निदेशक संजय मिश्रा ने कहा कि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्य पर रात के समय पर्याप्त रोशनी रखी जाए। रूट डायवर्जन के चिन्ह लगाए जाएं और जरूरत पड़ने पर कांवड़ियों की मदद की जाएं।
परियोजना निदेशक ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे, शामली बाईपास, धौलरा बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर पौधरोपण किया। कृष्णा कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर जितेंद्र बालियान ने बताया कि अलग-अलग जगह करीब छह हजार पौधे लगाए गए हैं। टीम लीडर पंकज कुमार, नकुल नेहरा, राजकुमार त्यागी, सोमपाल बालियान, रामेश्वर चौबे, विजय तोमर, मुन्ना सिंह, अवनीश पाराशर मौजूद रहे।