मुजफ्फरनगर। जनपद के एक पुलिस स्टेशन में बदमाशों के बीच योगी सरकार का खौफ देखने को मिला. पुलिस स्टेशन में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने थाने में सरेंडर किया. इस सरेंडर का एक वीडियो भी सामने आया है.
बदमाशों के सरेंडर के इस मामले से साफ है कि मुजफ्फरनगर पुलिस का इकबाल बुलन्द है. जब शातिर अपराधी खुद ही अपराध से तौबा करने लगें तो पुलिस के लिए इससे बड़ी कामयाबी क्या हो सकती है. आपको बता दें कि ये मामला शाहपुर थाने का है.
सरेंडर कर अपराधी बोलने लगे कि हमें बचा लो साहब, हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं. अपराधी आगे कहते हैं कि कोतवाल साहब हम जीवन में कभी अपराध नहीं करेंगे. अगर हम अपराध करते हैं तो आप हमें गोली मार देना. पुलिस का अपराधियों के बीच इस कदर गजब का खौफ कभी-कभी ही देखने को मिलता है. बदमाशों के सरेंडर के दौरान शाहपुर थाना प्रभारी राधे श्याम यादव ने अपराधियों को अपराध ना करने की हिदायत दी।