मेरठ. मेरठ में निजी विवि में छात्र सचिन यादव को गोली मारने के मामले में तीसरे दिन भावनपुर पुलिस ने सात आरोपी कोर्ट में पेश किए हैं। इनमें 6 आरोपी जेल गए हैं और सातवां आरोपी राजकीय बाल गृह संरक्षण में भेजा गया। घटना में शामिल भाजपा नेता के भतीजे कादिर सहित 25 आरोपी फरार हैं। इनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि कादिर पर कई मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने अब उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, सचिन की हालत तीसरे दिन भी हालत नाजुक बनी हुई है।
गंगानगर स्थित निजी विश्वविद्यालय में शिक्षिका से बदसलूकी करने के मामले में सचिन यादव पर गुरुवार को जूनियर छात्रों ने हमला कर दिया था। जतिन त्यागी और कादिर अली सहित तीन दर्जन छात्रों ने मिलकर सचिन की घेराबंदी की थी और फिर उसके सिर से सटाकर गोली मारी थी। वह तीन दिन से जिंदगी के लिए जूझ रहा है। भावनपुर पुलिस ने इस मामले में 32 युवकों को नामजद आरोपी बनाया था।
पुलिस ने मुख्य आरोपी जतिन त्यागी निवासी तगा सराय हापुड़ सहित सात आरोपी शनिवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से एक पिस्टल, एक तमंचा, चार बाइक और एक सफारी गाड़ी को बरामद किया गया है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि छात्र पर हमला करने वाले फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें:
पुलिस का कहना कि फरार कादिर अली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का भतीजा है। कादिर शातिर अपराधी है। मेडिकल, सिविल लाइन, भावनपुर, गंगानगर और किठौर थाने में कादिर के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कादिर का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला है। इसमें पता चला है कि कादिर अवैध हथियार लेकर चलता था। अब पुलिस उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में लग गई है।
कासिम निवासी रसूलपुर भावनपुर, माधव त्यागी निवासी खरखौदा, काशिफ निवासी इस्लामाबाद लिसाड़ीगेट, जतिन त्यागी निवासी तगा सराय हापुड़, इशान निवासी फूलबाग कॉलोनी नौचंदी, सत्यम त्यागी निवासी सराय कोतवाली हापुड़ को जेल भेजा गया और नाबालिग को बाल गृह संरक्षण केंद्र भेजा गया।
नदीम उर्फ नन्हें, लक्ष पंवार, अजय चौधरी, कामरान, अभिषेक गुर्जर, अभिषेक कैली उर्फ कलवा, साहिल रिजवी, मुजम्मिल, अजीम, तनिष्क चौधरी, देव त्यागी, शाहीन राणा, प्रिंयाशु, फैजानु हसन, आर्यन त्यागी, अमन त्यागी, आरएलडी, शोएब, शाकिब, ओजस, अथर उर्फ भोलू, जतिन त्यागी, कादिर अली, कुलदीप त्यागी, शिवांग सहित अन्य।