मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन पर थाना चरथावल प्रांगण में सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की क्लास लगाई गई पुलिस ने चोरों,गौकशों व लुटेरों की क्लास लेते हुए सभी अपराधियों को समय से थाने में हाजिरी लगाने की चेतावनी दी गई। अपराधियों ने पुलिस के सामने कहा कि कभी भविष्य में कोई अपराध नही करेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी ताकत लगा चुकी है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के एचएस की क्लास थानों पर लगाई जा रही है। चरथावल थाना परिसर में सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चरथावल थाने के हिस्ट्रीशीटर को बुलाया गया। थाना परिसर में उनके बारे में अवगत होते हुए उनके डिटेल्स कम्प्यूटर में फीड हुए। कौन एचएस कहाँ है,किस हालत में है, उनको उपस्थित होनी जरूरी हो गया है। पुलिस ने चोरो,गौकशो व लुटेरो की क्लास लेते हुए सभी अपराधियों को समय से थाने में हाजिरी लगाने की चेतावनी दी गई।अपराधियों ने पुलिस के सामने कहा कि कभी भविष्य में कोई अपराध नही करेंगे