मुजफ्फरनगर । आईआईए का होली मिलन पारिवारिक उत्सव सभी आईआईए परिवारों के साथ धूमधाम से वृंदावन गार्डन में मनाया गया। जिसमें टीवी व यू ट्यूब के मशहूर कलाकार जावेद इक़बाल सोनी, फरमान, व भूरा ढोलकिया को सबने बहुत सराहा । चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर व सचिव मनीष भाटिया ने होली के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी व सबका का मन मोह लिया। आईआईए सदस्य परिवार की ओर से विजय कुमार, नीलम सिंगल, व सक्षम अग्रवाल के गाए गीतों पर सभी ने बहुत सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर व फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ,मनीष भाटिया अनुज स्वरूप बंसल,पंकज जैन पवन गोयल सुधीर गोयल मनीष जैन आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक कपिल देव अग्रवाल का आईआईए परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया । कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आईआईए का मैं बहुत पुराना सदस्य हूं आप सभी का प्यार सहयोग और आशीर्वाद मेरे पर सदा रहा है आपके इस उपकार को मै कभी नहीं भूल सकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी के आग्रह पर उन्होंने एक भजन “करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है “ भी सुनाया। इस अवसर पर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल जी को भी आईआईए पदाधिकारियों ने बुके देकर सम्मानित किया व सभी सदस्य आईआईए परिवारों ने रंगो व सौहार्द के इस पर्व पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
अंत में आईआईए के महासचिव मनीष भाटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आईआईए के सहसचिव श्री उमेश गोयल जी ने किया कार्यक्रम में सर्वश्री नवीन जैन संदीप जैन जगमोहन गोयल दीपक सिंघल रविंद्र कुमार सिंघल पंकज अग्रवाल अमित गर्ग पंकज मोहन गर्ग सुरेंद्र अग्रवाल अमित गर्ग अंकुर गर्ग अंकित संगल नईम चांद समित अग्रवाल अनिल त्यागी कपिल मित्तल अश्वनी मित्तल यशपाल सिंह आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।