नई दिल्ली। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के 15वें सीजन की आखिरी टीम तय हो गई है। बुधवार को क्वालीफायर के आखिरी मैच में हांगकांग ने यूएई को 8 विकेट से हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। क्वालीफायर मुकाबले में खेले गए 3 मैचों में हांगकांग एक भी मैच नहीं हारी। आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 19.3 ओवर में केवल 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यूएई की तरफ से रिजवान ने 49 और जवार फरीद ने 41 रनों की पारी खेली। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य आसानी से तय कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीतकर एशिया कप की छठी टीम बनी।
चार टीम, यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच 20 अगस्त से क्वालीफायर मुकाबले की शुरुआत हुई थी। सभी टीमों ने तीन-तीन मैच खेले और हांगकांग बिना एक भी मैच गंवाए क्वालीफाई करने में सफल रही। सिंगापुर की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। कुवैत 3 मैचों में से 2 जीतकर दूसरे नंबर पर रही जबकि यूएई की टीम 3 में से एक मैच जीतने में कामयाब रही।
इस बार एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाना है। 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा हांगकांग की टीम है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेशन और श्रीलंका की टीम है।
इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी टीमें अपने ग्रुप में बाकी टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी और ग्रुप की दो बेस्ट टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 की टाप दो टीमें फाइनल में जाएगी और फिर एशिया कप 2022 को अपना चैंपियन मिल जाएगा। इस कप की बात करें तो सबसे सफल टीम इंडिया रही है जिसने 7 बार इस खिताब पर कब्जा किया है। भारत डिफेंडिंग चैंपियन भी है।