मुजफ्फरनगर। दिसंबर की रात जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते अब जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले लोग हो जाओ सावधान वरना उन्हें नए साल की रात अब थाने में भी बितानी पड़ सकती है।

दरसअल जनपद में बीएनएस की धारा 163 पहले से ही लागू है जिसके चलते 31st दिसंबर को जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए जनपद में सेक्टर स्कीम को लागू किया गया है। जिसको लेकर अब नए साल पर वो ही लोग जश्न का कार्यक्रम कर सकेंगे जिन्होंने पहले से परमिशन ले रखी है इसके अलावा कही भी 5 से अधिक लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते है। साथ ही अफ़वाह फ़ैलाने वालो को लेकर भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी पेनी नज़र बना रखी है। इसलिए 31 दिसंबर को जश्न के नाम पर जनपद में हुड़दंग मचाने वाले अब सावधान हो जाओं वरना उन्हें रात सलाखों के पीछे भी बितानी पड़ सकती है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी दी कि जनपद में पहले से धारा 144 लागू है, जिसके तहत बिना अनुमति के किसी भी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। सभी आयोजकों को कार्यक्रम से पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के होने वाले किसी भी कार्यक्रम को तुरंत रोका जाएगा। पुलिस की टीमें नए साल की रात 24 घंटे गश्त पर रहेंगी। अन्य विभागों के सहयोग से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समन्वय स्थापित किया गया है।

कहा, “नए साल के जश्न के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों पर हमारी पैनी नजर रहेगी। पब्लिक से अपील है कि वे नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का स्वागत करें। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित व संयमित ढंग से नववर्ष का जश्न मनाएं।