मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग-अलग स्थानो पर हुए हादसों में ट्रेन तथा ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मंडी के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सावेद अपनी बहन शबनम और भांजे भूरा(10) के साथ बाइक पर सवार होकर बागोवाली चौराहे पर जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में सावेद की मौत हो गई। शबनम और भूरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर, सरवट फाटक के पास जसवंतपुरी सिविल लाइन निवासी सुधांशु ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनो शव पोस्ट करने के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।