उन्नाव। जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में बेकाबू ट्रक की कार से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कास सवार चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।