जालौन। जिले के कोंच में ग्राम पीपरी के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर से कुचलकर बाइक सवार दो मासूम सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जिला झांसी के थाना समथर क्षेत्र के ग्राम लोहारी निवासी दीपक पुत्र नरायनदास ठीमर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे बाइक से पत्नी व दो मासूम बच्चों को लेकर किसी काम से उरई जा रहा था।
तभी थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम पीपरी तिराहे के करीब तेज रफ्तार खाली डंपर के चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते डंपर व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत होने से बाइक सवार दीपक का बड़ा पुत्र 6 वर्षीय सागर व छोटा पुत्र 3 वर्षीय अरविंद बुरी तरह कुचल गया।
जिससे उन दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक, उसकी पत्नी व मां घायल हो गई। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों द्वारा पकड़े गये डंपर चालक को हिरासत में ले लिया और डंंपर को थाने में खड़ा करा दिया।पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>