मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि मतगणना के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शहर के होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं में बाहरी लोगों को नहीं रूकने दिया जाएगा। धारा 144 लागू है, जिसका प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना होगा।
डीएम कार्यालय पर मतगणना को लेकर समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि इनपुट मिला है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा नौ और दस मार्च को भीड़ एकत्र करने के लिए मैरिज हॉल या रेस्टोरेंट बुक किये जा रहे है, अगर किसी प्रकार की पुष्टी पायी जाती है तो मैरिज हॉल या होटल मालिकों पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल व सभी चौराहों पर पुलिस फोर्स द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी व्यक्ति का बिना मतगणना पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंनेे कहा कि आयोग के दिशा निर्देशो के अनुसार मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराया जाएगा तथा कोविड-19 का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था, बैरीकेटिंग का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये। इस अवसर पर एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिह, एडीएम वित्त अजय कुमार तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।