अजगर अपने शिकार की अनोखी कला की वजह से ही दुनिया भर में जाने जाते हैं. वे शिकार को खबर भी नहीं होने देते और उसे मारकर निगल जाते हैं. थाइलैंड में एक अजगर ने ऐसा ही करना चाहा, लेकिन उसे क्या पता था कि ये उसकी ज़िंदगी का आखिरी शिकार साबित होगा.
घटना थाइलैंड के फिट्सानुलोक की है. यहां एक खतरनाक अजगर अपने शिकार की तलाश में घूम रहा था. इसी बीच उसकी नज़र खेत में घूम रहे गाय के दो बच्चों पर पड़ी. अजगर को देखते ही एक बछड़ा तो वहां से भाग गया, लेकिन दूसरे को अजगर ने निगल लिया. फिर कुछ घंटों बाद जो हुआ, वो वाकई अकल्पनीय था.
15 फीट लंबा बर्मीज़ अजगर भूखा था. 21 अगस्त को शिकार की तलाश में वो खेतों में घूम रहा था. इसी बीच खेत में दिखे एक बछड़े का उसने पहले गला घोंटा और फिर उसे पूरा का पूरा ही निगल गया. इसी बीच गाय के बछड़ों का मालिक अपने जानवर को ढूंढने निकला. उसे जब अपने खेत में दो जानवरों का खून पड़ा हुआ दिखा, तो उसे समझ आ गया कि बछड़े का किसी ने शिकार कर लिया है. हालांकि जो दृश्य उसने देखा, उसकी उम्मीद किसान को नहीं थी.
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, वो दिल दहला देने वाला है. अजगर लंबी घासों के बीच पड़ा हुआ है. गाय का शरीर उसके पेट के अंदर है, जो मौत के बाद फूलने लगता है. गाय का शरीर फूलने के साथ ही अजगर का पेट भी फूलता जा रहा था और आखिरकार उसकी त्वचा फट जाती है. पेट फटने के बाद अजगर की भी मौत हो गई. इस दृश्य को जिन अधिकारियों ने देखा, उन्होंने कहा कि अजगर मरी हुई गाय को पचा नहीं पाया. अजगर की उम्र 8 साल थी और उसकी लंबाई 15 फीट. आमतौर पर बर्मीज़ अजगर खुद से दोगुने शिकार को भी खाकर पचाने की क्षमता रखते हैं. लेकिन ये अजगर ऐसा नहीं कर पाया. अजगर अपने बड़े जबड़ों से शिकार को पकड़कर खींच ले जाता है.