मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली में आज सुबह एक मकान का लेंटर तोडते समय दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक मकान गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर बाप की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली कमरे का लिंटर तोड़ते समय मकान मालिक की मौत हो गई ,जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि गांव तावली निवासी अब्दुल (55) रहमान उर्फ मंगता अपने पुत्र शाहिद (18) के साथ अपने मकान के छत पर बने कमरे का लिंटर तोड़ रहा था। अचानक लिंटर भरभराकर नीचे गिर गया और मकान मालिक व उसका पुत्र मलबे में दब गए।
शोर सुनकर परिजन व आस पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को मलबे से बाहर निकला , लेकिन अब्दुल रहमान उर्फ मंगता की मौके पर ही मौत हो गई । उसका पुत्र गम्भीर घायल हो गया।
परिजनों व ग्रामीणों ने गम्भीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । घटना से परिजनों में शोक छा गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके अलावा तहसीलदार सदर संजय सिंह राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।