नई दिल्ली. अगर आप इस महीने कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा रेंज की कुछ कारों पर बड़ा ऑफर लेकर पेश किया है. जून महीने में मारुति की कुछ गाड़ियों पर 37,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. ऐसे में अगर आप इस महीने कार खरीदने वाले हैं, तो आप इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. यहां जानिए कि मारुति की किस कार पर क्या ऑफर है.

नेक्सा रेंज की मारुति इग्निस सबसे किफायती कार है. क्रॉसओवर हैचबैक मारुति इग्निस इस महीने 23 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रही है. हालांकि, ये ऑफर केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर उपलब्ध है. इसके अलावा इस कार पर चार हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 10 हजार रुपये का बोनस भी मिल रहा है. इस तरह इग्निस पर कुल 37 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कंपनी दे रही है.

मारुति की शानदार सेडान सियाज पर कोई कैश डिस्काउंट तो नहीं मिल रहा, लेकिन इस कार पर एक्सचेंज ऑफर जरूर है. अगर आप सियाज को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 25 हजार रुपये का बोनस मिलेगा. इसके अलावा इस कार पर जून के महीने में पांच हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

मारुति सुजुकी की एस-क्रॉस पर इस महीने कैश डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है. जून के महीने में इस कार पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही इसके एक्सचेंज पर 25 हजार रुपये का बोनस है. इसके अलावा S-Cross पर पांच हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. खबर है कि आने वाले दिनों में एस-क्रॉस भारतीय मार्केट में बंद हो सकती है. इसकी जगह कंपनी नया मॉडल लॉन्च कर सकती है.

मारुति बलेनो पर फिलहाल किसी भी तरह का डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने मारुति बलेनो को इस साल से शुरुआत में अपडेट किया था. इसकी वजह से शायद इस पर अभी किसी तरह का ऑफर उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा मारुति XL6 पर भी इस महीने कोई ऑफर नहीं मिल रहा है.