
एक शख्स को रात में ब्लू फिल्म देखने की लत लग गई। वह अपनी पत्नी को भी आपत्तिजनक कपड़े पहनने के लिए कहने लगा। वह उसे कहता कि तुम भी पोर्न स्टार की तरह दिखनी चाहिए। ऐसा करने के लिए वह उस पर दबाव डालने लगा। मानसिक प्रताड़ना से परेशान हो चुकी पत्नी थाने पहुंच गई और उसने पुलिस को अपनी कहानी सुनाते हुए एक डिमांड रख दी।
मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया है। शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर रोहित मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर IPC की धारा 498A, 406, 377 और 34 के तहत आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला द्वार लगाए गए आरोपों की हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पूर्वी रोहताश नगर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी। उसके पति को अब अचानक रोज रात को पोर्न मूवी देखने की लत लग गई है, इसलिए वह उसे भी पोर्न स्टार जैसे कपड़े पहनने के लिए मजबूर करता है। पीड़िता ने उस पर दहेज मांगने का आरोप भी लगाया है, जिसके लिए उसे शारीरिक प्रताड़ना दी जाती है।
साथ ही पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि इस शर्मनाक हरकत के लिए पति को और उसके परिवार को सबक सिखाया जाना चाहिए।
धमाकेदार ख़बरें
