मुजफ्फरनगर। दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य के पति व देवर ने कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने दोनों की जमानत अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जिला जज की कोर्ट में जमानत के याचिका दाखिल की गयी है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवडा के जिला पंचायत सदस्य के पति मूसा व देवर अब्दुल सलाम के खिलाफ वर्ष 2016 में एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मंगलवार को दोनों ने कोर्ट नम्बर चार में सरेंडर किया। न्यायाधीश अंकित रस्तौगी ने दोनों की जमानत अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। निचली अदालत से जमानत खारिज होने पर उनके अधिवक्ता ने जिला जज की कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। जिसकी सुनवाई के लिए 22 सितम्बर की तारीख नियत की गयी है।