मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव खलवाडा में आज दोपहर बाद पति-पत्नी की गोली मारकर व धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जौहरा निवासी हरपाल का गावं के ही कुछ लोगां के साथ विवाद चल रहा था, जिसके कारण हरपाल अपनी पत्नी कौशल के साथ अपनी ससुराल खलवाडा में रह रहा था। बताया जा रहा है कि आज इस मामले में मुकदमे की तारीख थी।

बताया जा रहा है कि दोपहर बाद दोनों पति पत्नी कोर्ट से वापस लौट रहे थे। इसी बीच खलवाडा गांव के बाहर ही उनकी गोली मारकर व धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।