भोपा। संदिग्ध हालात में गायब बाकरनगर गांव निवासी दंपती के कपड़े गंगनहर में किनारे मिलने से लोगों की भीड़ जमा हो गई। आशंका जताई गई कि दंपती ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है।

आलम की शादी लगभग 17 वर्ष पूर्व सिखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव आसतनगर निवासी तरमीन के साथ हुई थी। सोमवार सुबह आलम ने ककरौली थाना के गांव दौलतपुर निवासी बहनोई इरफान को फोन पर बताया कि वह अपनी पत्नी सहित नहर में आत्महत्या कर रहा है। इरफान ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो उसने फोन काट दिया। अनहोनी के डर से इरफान ने यह जानकारी आलम के साले के साले साजिद को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंच दंपती की तलाश शुरू कर दी। दोनों के कपड़े तिस्सा रजबहे के सामने गंगनहर किनारे से मिले।

मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने दंपती के गंग नहर में गिर कर आत्महत्या की आशंका के चलते सिंचाई विभाग के अधिकारियों से निकट के दो रजबहों का पानी बंद कराकर तलाश की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। दंपती के गंग नहर में डूबने की आशंका के चलते उनके शवों की तलाश की जा रही है।