मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में थाने पहुंची एक महिला ने अपने पति पर गले में फांसी का फंदा डालकर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया। बताया कि घर में सिलाई करते उसका पति पीछे से आया और उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया। जिसके बाद उसके गले में रस्सी का बना फंदा डाल फांसी देकर उसकी हत्या का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी निवासी संगीता पत्नी विकास ने थाने पहुंचकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। संगीता ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी ससुराल बलवाखेड़ी में शनिवार दाेपहर अपने घर पर मौजूद थी। बताया कि जब वह सिलाई का काम कर रही थी, तो पीछे से उसका पति आया।

आरोप है कि उसके पति विकास ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया गले में फंदा डाल दिया। बताया कि फंदा खींचकर उसकी हत्या का प्रयास किया। उसने छूटने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। बताया कि बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने आकर छुड़ाया।

उसका पति उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके कानों के कुंडल तथा एक हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।