शामली. छूछक में मनमर्जी सामान न मिलने से क्षुब्ध एक युवक ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। बीच बचाव में साली आई तो उसपर भी डंडे बरसा दिए। पत्नी का हाथ टूट गया, जबकि साली भी घायल हो गई। पीड़िताओं ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दबथुवा निवासी भारती की शादी दो वर्ष पूर्व शामली जिले के खानपुर गांव में हुई थी। दहेज की मांग को लेकर उसका ससुराल में उत्पीड़न हो रहा था। दो माह पूर्व भारती ने एक बच्चे को जन्म दिया। परिजन छूछक का सामान लेकर वहां पहुंचे। आरोप है कि पति ने सामान अपनी मनमर्जी का ना पाकर हंगामा खड़ा कर दिया।
भारती ने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। भारती की छोटी बहन ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे भी बुरी तरह पीटा। किसी तरह वहां से निकलकर दोनों बहनें अपने घर आई। यहां उन्होंने परिजनों को आपबीती सुनाई। बाद में उन्होंने थाने आकर पति के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।