छुटमलपुर. सड़क हादसे में पति की मौत का सदमा पत्नी नहीं झेल सकी। दो दिन गुमसुम रहने के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पहले बेटे और फिर बहु की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव बढेढ़ी घोघु निवासी सुखपाल राणा का बेटा जसवंत राणा (27) पांच अप्रैल को कुवैत जा रहे अपने भाई को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने गया था। वहां से लौटते वक्त मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में कार के डिवाइडर से टकराने पर जसवंत की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी खुशबु तभी से बदहवास हालत में थी।
बृहस्पतिवार की शाम उसकी हालत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे लेकर सहारनपुर के निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसने दम तोड़ दिया। बेहद गमगीन माहौल में खुशबु का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दंपति की दो साल पहले ही शादी हुई थी। इनके कोई बच्चा नहीं था। दोनो मुलाना मेडिकल कालेज में नौकरी करते थे। बेटे के बाद बहु की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।