मुजफ्फरनगर। जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। कई साल पहले तलाक हो जाने के बाद भी पति लगातार युवती को परेशान कर रहा है। पीड़िता कोतवाली पुलिस से आरोपी पति के विरुद्धकार्रवाई करने की मांग कर रही है।
रविवार को इस्लामाबाद भूड़ निवासी शबनम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कई साल पहले उसने पति को तलाक दे दिया था। उसके बाद भी पति लगातार परेशान कर रहा है। रविवार की सुबह पति ने घर में जबरदस्ती घुसकर मारपीट की और कहा कि मेरे पास तेरे फोटो है। अगर मेरी बात नहीं मानी तो मैं उनको वायरल कर दूंगा। आरोप है कि पति लगातार झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहा है। महिला का कहना है कि तलाक के बाद से ही पति फोन पर लगातार धमकी भी दे रहा है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से आरोपी पति के विरोध कार्रवाई की मांग की है