प्रतीकात्मक चित्र


मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से गर्दन काटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव शाहडब्बर निवासी ग्राम प्रधान नीरज राठी का बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मार्ग पर टाइल्स बनाने का कारखाना है। कारखाने में बिहार निवासी गुलशाद अपनी पत्नी रिफत खातून (30) के साथ मजदूरी का कार्य करता है।

गुलशाद को अपनी पत्नी पर शक हुआ। बताया गया कि उसका लगा कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंध है। इसी शक में गुलशाद ने गुरुवार देर रात में अपनी पत्नी रिफत खातून की गर्दन में चाकू से वार कर हत्या कर दी।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात में ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से हत्यारोपी पति गुलशाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद किया है।