नई दिल्ली. क्रिकेटर्स हमेशा खेल से संन्यास लेने के बाद कमेंटेटर या फिर कोच की भुमिका में दिखाई देते हैं. कई क्रिकेटर्स ने तो राजनीति में भी अपने हाथ आजमाए हैं और सफल भी रहे हैं. हाल ही में एक पूर्व खिलाड़ी के आईपीएल में काम करने पर सवाल उठे थे, क्योंकि ये पूर्व खिलाड़ी सांसद भी है. इस दिग्गज ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों पर बड़ा बयान दिया है और बहुत ही बड़े राज का खुलासा किया है.

इस रिपोर्ट में हम 2011 वर्ल्ड कप फाइनल और 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले गौतम गंभीर की बात कर रहे हैं. गौतम गंभीर इस वक्त पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हैं, लेकिन वो क्रिकेट की दुनिया के साथ जुड़े हुए हैं. गौतम गंभीर कमेंट्री करते हैं और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटॉर भी हैं. एक कार्यकारी सांसद होने के बावजूद उनके आईपीएल और कमेंट्री के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने करारा जवाब दिया है.

गौतम गंभीर ने आईपीएल में काम करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आलोचकों को जवाब दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में में गंभीर ने कहा, ‘मैं आईपीएल में काम करता हूं क्योंकि मैं सालाना 2.75 करोड़ रुपये 5000 लोगों को खिलाने के लिए खर्च करता हूं. यह सारा पैसा मैं अपनी जेब से खर्च करता हूं. मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैं आईपीएल में काम करता हूं. यह सब जो मैं करता हूं उसका एक अंतिम लक्ष्य है. मैंने पुस्तकालय बनाने के लिए 25 लाख रुपये भी खर्च किए हैं. एमपीलैड फंड मेरी रसोई या मेरे द्वारा किए जाने वाले अन्य कामों को नहीं चलाता है. मेरे घर में एक ऐसा पेड़ भी नहीं है, जहां से मैं पैसे तोड़ सकूं.’

गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘सिर्फ इसलिए मैं काम करता हूं, क्या मैं उन 5000 लोगों को खाना खिला पा रहा हूं या उस पुस्तकालय की स्थापना कर पा रहा हूं. मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैं कमेंट्री करता हूं और आईपीएल में काम करता हूं. यह सब जो मैं करता हूं उसका एक अंतिम लक्ष्य है.’

गौतम गंभीर आईपीएल में सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, उन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का चैंपियन बनाया था. इस साल गंभीर की देखरेख और केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन ये टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी. गंभीर स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़कर कमेंट्री भी करते हैं.