तेलंगाना. कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी के वीडियो के खिलाफ टिप्पणी कर बूरे फंसे हैदराबाद के गोशामहल विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ अब एक महिला ने धमकी दी है। टी राजा को धमकी देते हुए महिला ने कहा कि वह टी राजा को चीर देंगी।
आयशा फरहीन नाम की इस महिला ने वीडियो जारी कर विधायक टी राजा को अपशब्द कहते हुए कहा है कि तेरे टांग पर टांग डालकर चीर दूंगी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 4 दिन पुराना है।
टांग पे टांग रखकर चीर दूंगी, हैदराबाद के भाजपा विधायक राजा सिंह को मुस्लिम महिला की खुली धमकी #RajaSingh #rajasingharrested #Hyderabadpolice #hydrabad @hydcitypolice @BJP4India pic.twitter.com/ITPWSM5Fa0
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 27, 2022
दरअसल, तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने इस्लाम और पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। बता देंकि हैदराबाद के एक इन्फ्लुएंसर और स्वघोषित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दहू कशफ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने टी राजा के खिलाफ विवादित बयानबाजी की। इस वीडियो में उन्होंने ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाया था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कशफ को गिरफ्तार भी किया था।