मुजफ्फरनगर। पशु प्रदर्शनी और कृषि मेले में हरियाणा और पश्चिमी यूपी के पशुओं की धूम रही। प्रत्येक वर्ग में पशु सराहे गए और इनाम के लिए भी चयन हुआ। भेड़ वर्ग में मुजफ्फरनगर चैंपियन रहा।

प्रदर्शनी का सर्वश्रेष्ठ पशु करनाल का शूरवीर चुना गया। मुर्राह नस्ल में भी शूरवीर को पहला स्थान मिला। घोड़ों की प्रदर्शनी में गाजियाबाद के वेदांत चौधरी के घोड़े ने प्रथम और शामली के शौर्य निर्वाल का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा।

बुढ़ाना से आए संदीप की भेड़ प्रथम, मुजफ्फरनगर के सचिन की दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। युवा भेड़ के वर्ग में मुजफ्फरनगर के मोहम्मद हासिम की भेड़ प्रथम और सुशील की भेड़ दूसरे स्थान पर रही।

लड़वा गांव के गौरव मान की बकरियों को तीन अलग-अलग वर्ग में दूसरा और संजय कुमार को तीसरा स्थान मिला। दुधारू भैंस में शामली के ओमवीर की भैंस पहले स्थान पर रही।

थारपरकर नस्ल में शामली के करोड़ी गांव की भैंस दूसरे स्थान पर रही।

पशु प्रदर्शनी के नतीजे

नस्ल

विजेता पशु मालिक

मुर्राह भैंसा

कर्मवीर सिंह

हरियाणा नस्ल

संजय, हरियाणा

साहीवाल

नरदीप, करनाल

थारपरकर
अनिल चौहान, करनाल

बकरी

सुरेंद्र कुमार, राजस्थान

भेड़

संदीप, बुढ़ाना

घोड़ा

वेदांत, गाजियाबाद