मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष राकेश डागर ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ईंट भट्ठा उद्योग समस्याओं से जूझ रहा है। कोयले पर प्रतिबंध ने समस्या को बढ़ा दिया है। हजारों लोगों को रोजगार देने वाले भट्ठे बंदी की कगार पर है। भविष्य का संकट खड़ा हो गया है।
ईंट निर्माता समिति की बैठक मेरठ रोड स्थित गुप्ता रिसोर्ट पर आयोजित की गई। मुजफ्फरनगर और शामली के ईंट भट्ठा मालिक शामिल हुए। भट्ठा उद्योग के समक्ष खड़े हो रहे संकट के समाधान पर मंथन किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि कोयला बंदी से भट्ठा मालिकों को बड़ी परेशानी हो रही है, क्योंकि बगैर कोयले के ईट भट्ठे नहीं चल पाएंगे। रॉयल्टी जमा करने के लिए पहले जैसी स्थिति रहनी चाहिए।
संरक्षक केपी सिंह ने कहा कि अगर भट्ठे समय पर नहीं चलेंगे तो महंगाई बढ़ेगी। निर्माण कार्य महंगे होंगे, जिसका भार आम आदमी पर पड़ेगा। इस मौके पर महामंत्री शमशाद अली, मांगेराम, परमजीत, विजय, रोबिन सिंह, राजीव राठी, अमित कुमार, कंवरपाल सिंह, उदयवीर व परवीन भाई बिजेंद्र प्रधान, मुन्न टिटौली, सचिन राणा, नीरज बालियान, ओम कुमार, इंदर सिंह, इंद्र चेयरमैन, उपेंद्र कुमार और खालिद उपस्थित रहे।
खतौली। नावला में कुलदीप त्यागी के आवास पर आंदोलन जनकल्याण की बैठक हुई। तय किया गया कि 21 जनवरी को संयोजक प्रमोद कुमार समर्थकों के साथ पैदल गांव के बस स्टॉप गांव की गलियों से होते हुए ग्रामीणों से जनसंपर्क करेंगे और जनकल्याण के मुद्दों पर समर्थन मांगेंगे। प्रमोद कुमार ने कहा कि बुढ़ाना चीनी मिल किसानों को भुगतान नहीं कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। इस मौके पर नरेंद्र प्रधान, विजय त्यागी, डॉ. रहमान त्यागी, निरंकार त्यागी, सुरेश चंद त्यागी, ओंकार त्यागी, प्रदीप त्यागी, कल्ली त्यागी, नरेश कश्यप, दलसिंह, कन्नू त्यागी और सतीश शर्मा रहे।