मुजफ्फरनगर। श्रीमती सुमित्रा देवी वर्मा पत्नि स्व० सेवाराम वर्मा निवासी मकान नं0 -7 मण्डी कोहना मोतीमहल थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी पीड़ा बताई।
प्रार्थीया मकान नं0 7 मण्डी कोहना मोतीमहल थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। प्रार्थीया का पुत्र धर्मप्रकाश वर्मा व उसकी पत्नि श्रीमती नीना उर्फ प्रिया है, जो प्रार्थीया के कहने सुनने में नही रहे और प्रार्थीया ने उनसे अपने सम्बन्ध विच्छेद कर लिये तथा उन्हे अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति से 16 अक्टूबर 2019 को बेदखल कर दिया और उनसे कोई मतलब वास्ता किसी प्रकार का नही रहा और वह घर छोड़कर पहले ही जा चुके है।