नई दिल्ली. देश में गरीब लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी सिलसिले में केंद्र सरकार ने साल 2015 में एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है। स्कीम के अंतर्गत गरीब लोगों को भारत सरकार मकान निर्माण करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी गरीब लोगों के आवास के लिए योजना का संचालन कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको हरियाणा सरकार की एक बेहद ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम अंबेडकर नवीनीकरण योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत मकान की मरम्मत के लिए राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 80 हजार रुपये प्रदान कर रही है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं उस प्रक्रिया के बारे में, जिसकी मदद से आप इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।

अंबेडकर नवीनीकरण योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले saralharyana.gov.in पर विजिट करना है।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जाएगा।

नेक्स्ट स्टेप पर आपको लॉगिन करना है। वहीं अगर आपने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है।
इस स्थिति में आपको New user?Register here के विकल्प का चयन करना है।
इस बटन पर क्लिक करके आप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी है।