मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उन्हें जिस विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी उस पर खरा उतरेंगे। सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है। भले ही सहारनपुर मंडल में सीट इस बार कम मिली हो, लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा है। वह पार्टी के लिए कार्य करेंगे।
शुक्रवार को लखनऊ से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें कुछ ही समय के लिए जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बावजूद उन्होंने अपने विभाग में प्रदेशभर में कार्य कराए। कानून व्यवस्था बेहतर रही और हर व्यक्ति की सुनवाई हुई। सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें शुरूआत से ही मौका मिल रहा है, इसकी खुशी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में इस बार भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं को और अधिक मजबूती से समाधान करेगी। कानून व्यवस्था पर पहले की तरह मजबूती से कार्य किया जाएगा। पिछले कार्यकाल में जहां से विकास कार्य रह गए थे, वहीं से शुरू होंगे।
सीट घटी तो कम हुआ जिले का रुतबा
साल 2017 में भाजपा ने जिले की सभी छह सीटें जीती थी। इसी के चलते प्रदेश सरकार में सदर से विधायक कपिल देव अग्रवाल और चरथावल से विधायक विजय कश्यप को राज्यमंत्री बनाया गया था। इस बार सिर्फ खतौली और सदर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की। इस बार दो के बजाए जिले में मंत्री पद भी एक रह गया है।