नई दिल्ली. अगर आप भी राशन कार्ड उपयोग करते हैं और इसके जरिये सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. बता दें कि राशन वितरण से जुड़ा एक नया अपडेट आया है. इस अपडेट को सुनकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं हर महीने का राशन वितरण 15 तारीख तक होना होता है. लेकिन इस बार कुछ जिलों में अब तक भी राशन का वितरण नहीं हो पाया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ जिलों में अभी तक भारतीय खाद्य निगम (FCI) की तरफ से चावल आपूर्ति नहीं की गई है. इस कारण राशन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. यानी मुफ्त राशन योजना के लाभार्थियों को अतिरिक्त इंतजार करना पड़ रहा है.
कुछ राशन कोटेदारों की दुकान पर एफसीआई (FCI) की तरफ से गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही पहुंचाया गया है. इन दुकानों पर राशन वितरण के लिए चावल पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि जल्द दुकानों पर चावल पहुंचने वाला है. चावल राशन की दुकानों पर पहुंचने के बाद वितरण शुरू कर दिया जाएगा. वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी के चलते जनवरी में कार्ड धारकों को राशन मिलने में पहले भी देरी हुई है.
राशन की दुकानों पर चावल का कोटा मौजूद नहीं होने से प्वाइंट ऑफ सेल्स मशीन (PoS) राशन वितरण की अनुमति नहीं दे रही. ऐसे में राशन कार्ड धारक न चाहकर भी इंतजार के लिए मजबूर हैं. भारतीय खाद्य निगम की तरफ से चावल आपूर्ति में देरी क्यों हो रही है, इस पर जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
वहीं पिछले महीने यानी दिसंबर में मोदी सरकार ने कहा था कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जरूरतों को पूरा करने तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अतिरिक्त आवंटन के लिए भारत सरकार के पास केंद्रीय पूल में अनाज का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है. एक जनवरी, 2023 को लगभग 159 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 104 एलएमटी चावल उपलब्ध हो जाएगा.