मुजफ्फरनगर। लखनऊ में राज्य मंत्री की शपथ लेते ही कपिलदेव अग्रवाल के घर पर जश्न का माहौल हो गया। शुभचिंतकों परिचितों ने घर पहुंचकर उनके भाई ललित को बधाई दी। उद्यमी कुशपुरी, भीमसेन कंसल, सतीश गोयल, विपुल भटनागर आदि ने कपिलदेव को बधाई दी। भाजपा नेता धीर सिंह सैनी, अमित शास्त्री, अमित गौतम ने घर पहुंचकर बधाई दी।

लखनऊ में मौजूद रहे भाजपा नेता
भाजपा सरकार के शपथ समारोह में जिले के भाजपा नेता लखनऊ में शामिल रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक विक्रम सैनी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, पार्टी संगठन के सभी पदाधिकारी, पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता लखनऊ में शपथ समारोह में मौजूद रहे। जिले से लखनऊ के लिए छह बसे गई और अधिकतम पदाधिकारी अपने वाहनों से पहुंचे।

बुलावे का इंतजार करते रह गए विक्रम सैनी
खतौली विधायक विक्रम सैनी को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें मंत्री मंडल में शामिल किया जाएगा। वह लखनऊ में समर्थकों के साथ बुलावे का इंतजार भी करते रहे। लेकिन विक्रम को बुलावा नहीं आया।