नई दिल्ली. आज के समय में हम लोग तकनीकी रूप से काफी आगे बढ़ चुके हैं, क्योंकि अब लगभग हर एक काम डिजिटली रूप से जो हो जाता है। इसके लिए बस आपके पास मोबाइल फोन और इंटरनेट होना चाहिए। इसके बाद आप घर बैठे खाना ऑर्डर करने से लेकर विदेशों तक के नजारे अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकते हैं आदि। लेकिन इन सबके बीच एक चीज और भी बड़ी है और वो है फ्रॉड। दरअसल, जालसाज लोगों को ठगने के कई नए-नए तरीके निकालते हैं और साथ ही लोगों की कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण भी उनका बैंक खाता खाली तक हो जाता है। इसलिए आपके लिए उन बातों को जानना जरूरी है, जिनसे आपके साथ फ्रॉड न हो। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
अगर आप चाहते हैं कि आप फ्रॉड से बचे रहें, तो अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का नंबर, पिन नंबर, सीवीवी के अलावा अपनी नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड कभी भी किसी के साथ शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।
आप जब भी एटीएम मशीन पर पैसे निकालने जाएं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाली जगह को चेक करें, कीपैड को चेक करें कि वो ठीक से चल रहे हैं या नहीं, पिन नंबर डालते समय कीपैड को दूसरे हाथ से कवर करें और कभी भी किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें।
आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो कभी भी किसी वेबसाइट या एप पर अपनी पेमेंट की जानकारी सेव न करें। इसके अलावा हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट से खरीदारी या अन्य काम करें।
आपको एक बात का और विशेष ध्यान रखना है कि जब भी कोई ऑनलाइन पेमेंट करें, तो पासवर्ड का इस्तेमाल करने की जगह पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी का इस्तेमाल करें। ये आपकी पेमेंट को सुरक्षित रखने में और आपको होने वाले फ्रॉड से बचाने में मदद भी करता है। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि कभी किसी को ओटीपी न शेयर करें।