लखनऊ. आज से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो रहा है.यह त्योहार 10 दिनों तक चलेगा और इस दौरान लोग विघ्नहर्ता भगवान गणेश को विशेष तरह के मीठे व्यंजनों का भोग लगाते है. कुछ लोग बाजार से मिठाई खरीदकर भोग लगाते हैं, जबकि कुछ भक्त अपने घर में खुद बनाई हुई मिठाई का भोग लगाते है. इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है और यह हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है.
गणपति उत्सव के दस दिनों के दौरान भक्त बप्पा को खुश करने के लिए अलग-अलग चीजों का भोग लगाते हैं, लेकिन इसमें सबसे प्रिय भोग मोदक का माना गया है. मोदक के बिना गणेश जी का भोग अधूरा माना जाता है. आज हम आप को बताएंगे घर पर मावा मोदक, बेसन के लड्डू और नारियल मोदक कैसे बनाए जो बप्पा को खूब पसंद है. मिठाई कारीगर शंकर बताते हैं कि मोदक को कई अलग-अलग स्वाद में बनाया जा सकता है. गणेश जी को भोग लगाने के लिए आप भी स्वादिष्ट मोदक सिंपल स्टेप्स में घर पर तैयार कर सकते हैं.