मुजफ्फरनगर। जनपद में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद आज खतौली पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद किए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को नंगला रूद्र जाने वाली सडक के किनारे बने भट्टा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 नईम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम खेडी कुरैश थाना खतौली बताया गया।
पुलिस ने मौके से 13 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 06 तमंचा अधबने, 12 नाल, कारतूस, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, वैल्डिंग मशीन, तीन लोहा घिसने की रेती, लकडी के बट के पांच ट्रेगर आदि बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को चोरी छिपे बना रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।