मुजफ्फरनगर। गांव मजलिसपुर तौफीर के जंगल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब की भट्ठी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से अवैध शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पतीली, भिगोना आदि सामान बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है।

थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि बीते रविवार की रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी शुकतीर्थ के प्रभारी ललित कुमार की टीम ने गांव मजलिसपुर तौफीर के जंगल में छापेमारी करते हुए शराब की भट्ठी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मवीर बताया। पुलिस ने मौके से अवैध शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पतीली, भिगोना, प्लास्टिक का पाईप, लोहे की परात, मग, कीप आदि सामान बरामद किया। पुलिस ने भारी मात्रा में लहन को मौके पर ही नष्ट किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।