मुजफ्फरनगर। पंजाब में किसान आंदोलन के असर के चलते रोडवेज बस अभी अमृतसर नहीं जा पा रही हैं, जबकि चंडीगढ़ जाने वाली बस भी मार्ग बदल कर चंडीगढ़ पहुंच रही हैं। बृहस्पतिवार को मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टैंपल ट्रेन पौने दो घंटा, कोरवा से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से पहुंची।

विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब में किसान पिछले चार दिन से आंदोलन कर रहे हैं। राजपुरा टाउन और लुधियाना के बीच शंभु बाॅर्डर व जिरकपुर बाॅर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिस कारण मुजफ्फरनगर से पंजाब अमृतसर जाने वाली रोडवेज बस अमृतसर न जाकर अंबाला से ही वापस आ रही हैं। जबकि चंडीगढ़ जाने वाली बस अंबाला से 15 किलोमीटर पहले गांव शाह से पंचकुला पहुंच कर चंडीगढ़ आ जा रही हैं। यहीं हाल बृहस्पतिवार को रहा। सभी बस सुबह अपने निर्धारित समय से रवाना हुई।

बुधवार को आंदोलन के चलते जालंधर आने जाने वाली इंटर सिटी ट्रेन रद्द कर दी गई थी, लेकिन बृहस्पतिवार को सभी ट्रेनों का आवागमन हुआ। गोल्डन टैंपल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। बुधवार को रद्द कर दी गई इंटर सिटी ट्रेन का भी संचालन किया गया। बताया गया कि आंदोलन के कारण रोडवेज बस में यात्रियों की संख्या कम हुई है। उधर, दिल्ली जाने वाली बस फिलहाल कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जा रही है। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि वह आंदोलन के कारण बसों के आवागमन पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है। हालांकि भारत बंद का असर जिले में होता दिखाई नहीं दे रहा है फिर भी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष कुक्का त्यागी ने बताया कि भारत बंद से पहले जो गाड़ी बृहस्पतिवार को माल लेकर ट्रासंपोर्ट से चल पड़ी है उसके अलावा शुक्रवार को ट्रांसपोर्टर अपनी गाड़ियों को लोड नहीं कराएंगे।