मेरठ। जाट समाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने और समाज के गौरवशाली इतिहास को लोगों तक पहुंचाने के लिए आज सुभारती विश्वविद्यालय में जाट संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश विदेश से हजारों की संख्या में जाट समाज के लोग शामिल हुए हैं। इस मौके पर कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति व खेल से जुड़े समाज के लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक परमेश्वर कलवानियां व रामावतार कलवानिया ने बताया कि इस अधिवेशन में सामाजिक भाईचारे पर चर्चा होगी, गौरवशाली जाट इतिहास को याद किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समाज के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा के अवसर पैदा करने पर चर्चा होगी। समाज के सामाजिक व राजनीतिक नेतृत्व को फिर से कैसे मजबूत किया जाए, बालिका शिक्षा को बढ़ावा, नशा मुक्त जाट समाज , केंद्र में ओबीसी आरक्षण, जाट महापुरुषों को भारत रत्न की मांग आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का अधिवेशन मेरठ में हो रहा है। हम सभी के लिए यह खुशी की बात है। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य सभी को एक साथ जोड़ने का है। जाट सभा के अध्यक्ष रवींद्र मलिक ने कहा कि सभी को एकजुट करने के उद्देश्य से आयोजन हो रहा है।

जाट संसद का शुभारंभ लोक संस्कृति की झलक से हुआ। इस दौरान हरियाणवी व राजस्थानी लोकगीतों पर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों और विदेश से भी लोग शामिल होने पहुंचे हैं। कार्यक्रम का न्योता सभी राजनीतिक दलों के बड़े जाट नेताओं को दिया गया है। इनमें अभय सिंह चौटाला, संजीव बलियान, पंकज मलिक, हरेंद्र मलिक, सोमेंद्र ढाका आदि बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में समाज की ओर से शिक्षा, कला, खेल, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

सुभारती में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, मोहित बेनीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक अभी जाट नेता पहुंच चुके हैं।