बुढ़ाना। वैल्ली गांव के लिंक मार्ग पर किशोर की बाइक गन्नों से भरी बुग्गी से टकरा गई। हादसे में किशोर की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने मृतक किशोर का पोस्टमार्टम नही करवाया।

गांव वैल्ली का रहने वाला अक्षय (16) पुत्र धर्मेंद्र सोमवार की रात बाईक से बुढ़ाना से लौट रहा था। वैल्ली गांव के लिंक मार्ग पर उसकी बाइक गन्नों से भरी बुग्गी से टकरा गई। हादसे में अक्षय की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। गमगीन माहौल में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।