मुजफ्फरनगर। शहर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 25 वीं अंतर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में गाजियाबाद व शामली की टीम में फाइनल का मैच हुआ ।  इस रोमांचक मुक़ाबले में शामली की टीम ने गाजियाबाद की टीम को चार विकेट से हरा दिया और चल वैजयंती ट्राफी जीत ली।

मैच 20 ओवरों का था। गाजियाबाद की टीम ने टाॅस जीता कर बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया । निर्धारित ओवर में 120 रन बनाए। शिव कुमार, अमन, अवनीश और कुलदीप सिंह ने सर्वाधिक 20-20 रन बनाए।

इसके बाद शामली टीम के सलामी बल्लेबाज पहले ही ओवर से गाजियाबाद के गेंदबाजों पर भारी पड़ते नजर आए। शामली की टीम ने 15.1 ओवर में छह विकेट खोकर 121 रन बनाकर लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। शामली की टीम के मोंटी ने (34) और विनीत तालियान ने 21 रन बनाए। गाजियाबाद के गेंदबाज शिव कुमार ने तीन विकेट लिए। शामली की तरफ से तरुण भारद्वाज ने चार विकेट लिए ।शामली के तरुण भारद्वाज को मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज की ट्राॅफी दी गई। बेस्ट बाॅलर का खिताब मुजफ्फरनगर के मनीष राणा और बेस्ट बैट्समैन का खिताब गाजियाबाद के अमन को दिया गया।

प्रतियोगिता का समापन करते हुए मुख्य अतिथि एसएसपी संजीव सुमन ने पिछले साल की विजेता गाजियाबाद की टीम को हराने वाली शामली की टीम को चल वैजयंती ट्राॅफी प्रदान की