बागपत।  बिनौली के सिरसलगढ़ गांव के युवक को शराब पिलाने के बहाने घर से बुलाकर तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव फजलपुर सुंदरनगर गांव के जंगल में ईख के खेत के बीच में छिपा दिया। परिजनों ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फजलपुर सुंदरनगर गांव के किसान महेंद्र सिंह शुक्रवार की सुबह वह अपने खेत पर गन्ना छिलाई करने गए थे। नलकूप के पास ईख के खेत में युवक का शव पड़ा मिला। उसके सिर में एक और पीठ में दो गोलियां मारकर हत्या की गई थी। घटनास्थल के पास एक बाइक भी पड़ी मिली। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शनाख्त अमीर वाल्मीकि (20) निवासी सिरसलगढ़ के रूप में की, जो बृहस्पतिवार शाम लापता हो गया था।

सूचना मिलने पर सीओ हरीश भदौरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। मृतक के बड़े भाई अन्नू ने गांव के ही नीरज, मोंटू और एक अज्ञात युवक पर शराब पिलाने के बहाने अमीर को घर से बुलाकर ले जाने और फिर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मोंटू और नीरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

पुलिस की मानें तो मृतक के भाई का गांव की महिला से संबंधों को लेकर हत्यारोपी मोंटू और नीरज समेत अन्य से झगड़ा हुआ था। हालांकि उस समय मामला निपट गया, लेकिन नीरज और मोंटू इसी बात को लेकर रंजिश मानने लगे थे। इसी साजिश में अमीर को बृहस्पतिवार शाम शराब पिलाने के बहाने घर से बुलाया और बाइक पर बैठाकर ले गए। रात में अमीर वापस नहीं आया और सुबह उसका शव पड़ा मिला।

सिरसलगढ़ गांव का रहने वाला अमीर वाल्मीकि छह भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। वह कभी ईंट भट्ठे तो कभी कोल्हू पर मजदूरी करता था और अविवाहिता था। अमीर की हत्या का पता चलते ही उसकी मां शकुंतला बेहोश हो गई।

अमीर के भाई ने पुराने विवाद में घर से बुलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– एनपी सिंह, एएसपी