देवबंद। विवाहिता ने बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने के साथ ही ससुर पर पिस्तौल से आतंकित कर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया। पुलिस ने अदालत के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया।
एक गांव निवासी विवाहिता ने अदालत में दिए साक्ष्यों में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2018 कैराना के एक गांव निवासी नौशाद के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली कम दहेज के ताने देकर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। अब उससे बाइक एवं एक लाख रुपये नगद लाने का दबाव बनाया जा रहा था। पीड़िता के मुताबिक मांग पूरी न होने पर ससुर ने पिस्तौल के बल पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं विगत 16 नवंबर को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। कोतवाल प्रभाकर केंतुरा ने बताया अदालत के आदेश पर पति और ससुर समेत छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।