मेरठ।  गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित एक मॉल के पास एक शैक्षिक संस्थान में बीफार्मा के छात्र को उसी के सहपाठी ने गोली मार दी। पैर में गोली लगने से छात्र घायल हो गया। उसे पुलिस ने मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

परीक्षितगढ़ निवासी कुश कौशिक पुत्र महेश कौशिक गंगानगर स्थित संस्थान में बीफार्मा का छात्र है। जानकारी के अनुसार सोमवार को उसी के सहपाठी से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार दोपहर कुश कौशिक को रिलायंस बाजार के पास आरोपी छात्र गर्वित मिल गया। आरोप है कि उसने देखते ही उसे गोली मार दी। गोली कुश के पैर में लगी। गर्वित फरार हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।