मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। एसएसपी के आदेश पर भाजपा कार्यकर्ता और उसके भाई के खिलाफ खरखौदा थाने में मुकदका दर्ज किया गया है। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव अतराड़ा निवासी दिनेश त्यागी का आरोप है कि गेहूं की खड़ी फसल में जबरन गन्ने की ट्रॉली निकालने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उमेश त्यागी ने सत्ता की हनक दिखाते हुए खुलेआम दबंगई दिखाई है। पीड़ित ने बताया कि पहले उसने गाली-गलौज की और फिर बाद में अपने भाई दिनेश त्यागी को राइफल लेकर बुला लिया। इसके बाद राइफल लोड करके जान मारने की धमकी देने लगा। किसी तरह मैंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित का यह भी कहना है कि यह पहले भी कई बार हमला कर मारपीट कर चुका है। पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कोर्रवाई नहीं की। इस बार आरोपी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। भाजपा कार्यकर्ता द्वारा राइफल लहराते हुए धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ तो मामला एसएसपी तक पहुंच गया। एसएसपी अजय साहनी ने तुरंत इस मामले में सीओ ब्रिजेश सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए।